बैंकॉक धमाकाः फ़्लैट से 'विस्फोटक सामग्री' मिली

थाईलैंड की पुलिस ने दो हफ़्ते पहले बैंकॉक के मशहूर मंदिर में हुए बम विस्फोट की जांच के दौरान एक विदेशी नागरिक और 26 साल की थाई महिला के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.
पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें दूसरे फ़्लैट में बम बनाने का सामान मिला है.
अधिकारियों ने मिन बूरी ज़िले में स्थित एक मकान की तलाशी के दौरान खाद, डिजिटल घड़ी और ऐसी रेडियो नियंत्रित कार बरामद की है जिसके हिस्सों का इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, THAI ROYAL POLICE
इससे पहले इसी सिलसिले में शनिवार को एक विदेशी नागरिक को गिरफ़्तार किया गया था.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध इरावान मंदिर में हुए बम विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे.
इरावान मंदिर चीन और थाइलैंड के पर्यटकों में बहुत मशहूर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








