बैंकॉक विस्फोट मामले में एक गिरफ्तार

इमेज स्रोत, Reuters
बैंकॉक की पुलिस का कहना है कि दो हफ्ते पहले थाईलैंड की राजधानी के प्रसिद्ध इरावान मंदिर में हुए विस्फोट के सिलसिले में उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
इस विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, शनिवार को उत्तरी बैंकॉक में पुलिस अधिकारियों ने एक अपार्टमेंट में छापा मारा जहां से उन्होंने बम बनाने की सामग्री बरामद की है.
प्रवक्ता प्रवुत थावोर्नसिरि ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया उस शख़्स से मिलता जुलता है जिसकी पुलिस को तलाश है.
थावोर्नसिरि ने बताया कि गिरफ़्तार किया गया व्यक्ति विदेशी है.
लेकिन उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया कि वह व्यक्ति तुर्की है या नहीं, जैसा कि बैंकॉक के कुछ अख़बारों में कहा गया था.
बम बनाने की सामग्री

इमेज स्रोत, AP
डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ जनरल चाकटिप चायजिंदा ने एक लाइव टीवी प्रसारण के दौरान पत्रकारों को बताया, "हमने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
हमें उसके अपार्टमेंट से बम बनाने की सामग्री मिली है और उसके इस हमले में शामिल होने की संभावना है."
जनरल चाकटिप ने कहा कि फिलहाल ये साफ़ नहीं है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति वही है जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में देखी गई थी.
उन्होंने कहा, "उसके कमरे से हमें दर्ज़न भर पासपोर्ट मिले हैं. हमें अभी इस बात की जांच करनी है कि वो किन देशों के पासपोर्ट हैं."
पुलिस इस हमले के मुख्य संदिग्ध की तलाश कर रही थी जिसे सीसीटीवी फुटेज में अपना बैकपैक इरावान मंदिर में छोड़ कर जाते हुए देखा गया था.
पुलिस ने संदिग्ध की एक तस्वीर भी जारी की थी.
इरावान मंदिर चीन और थाइलैंड के पर्यटकों में बहुत मशहूर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












