बैंकॉक धमाका: दूसरा संदिग्ध गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, EPA
अगस्त में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक मंदिर में हुए विस्फोट के मामले में दूसरे संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने पत्रकारों को बताया कि दूसरे विदेशी संदिग्ध को कम्बोडिया की सीमा से सटे बैंकॉक के पूर्व में स्थित सा काएयो प्रांत से पकड़ा गया.
17 अगस्त को इरावान मंदिर में हुए धमाके में 20 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री के मुताबिक़ पकड़ा गया व्यक्ति मुख्य संदिग्ध है और विदेशी है.
शनिवार को इसी मामले में एक अन्य विदेशी संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया था.
बम बनाने के उपकरण बरामद

इमेज स्रोत, EPA
धमाके की जाँच में जुटी पुलिस का दावा है कि बैंकॉक के बाहरी इलाक़े में स्थित नोंग जोक में एक अपार्टमेंट से बम बनाने के उपकरण और 10 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं.
सोमवार को थाई पुलिस ने दो संदिग्धों के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया था. इनमें से एक 26 वर्षीय थाई मुस्लिम महिला वान्ना सुआनसान और एक अज्ञात विदेशी व्यक्ति है.
लेकिन अपने को सुआनसान बताने वाली एक महिला ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि वो इस समय तुर्की में रह रही है और तीन महीने पहले थाईलैंड गई थीं.
उन्होंने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया कि उनका नाम संदिग्ध के रूप में लिया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












