ज़वाहिरी का संदेश: आपस में न लड़ें जिहादी संगठन

इमेज स्रोत, AFP
अल क़ायदा के नेता अयमन अल ज़वाहिरी ने इराक और सीरिया में सक्रिय चरमपंथी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक एक ऑडियो संदेश में अल ज़वाहिरी ने कहा कि अल क़ायदा और 'इस्लामिक स्टेट', मतभेद के बावजूद दोनों मिलकर दुश्मनों से मिलकर लड़ेंगे.
ज़वाहिरी ने चरमपंथी संगठनों से आपस में न लड़ने की अपील की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ज़वाहिरी ने पश्चिमी देशों में मुसलमानों से इराक और सीरिया में 'इस्लामिक स्टेट' पर अमरीकी हवाई हमलों के विरोध में उन देशों में हमले करने को कहा है जहां वो रहते हैं.
अल ज़वाहिरी का ये ऑडियो संदेश पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए 'इस्लामिक स्प्रिंग' श्रृंखला की दूसरी कड़ी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








