जल्द आ रही है ये ओपन-एयर स्मार्ट कार

इमेज स्रोत, daimler
- Author, विजय पाटनी
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
यह एकदम नई और स्मार्ट कार है. फॉर-टू और फॉर-फ़ोर के बाद रेनो की ट्विंगो सीरीज़ की तीसरी स्मार्ट कार.
इस साल के मध्य नवंबर से आप इसके लिए ऑर्डर दे सकते हैं. एक हफ़्ते बाद फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर होगा.

इमेज स्रोत, daimler
इस कार में एक ख़ास बात भी है, इसकी छत, जिसे आप चाहें तो ग़ायब कर सकते हैं, यानी स्लाइड करके ओपन-एयर बना सकते हैं.
कार के अंदर एक बटन छूते ही आप फैब्रिक से बनी छत को महज 12 सेकेंड में हटा सकते हैं. लैम्बोर्गिनी के एवेंटाडोर की तरह ही इस कार की छत हटती है और आप हवा के झोंके महसूस करने लगते हैं.

इमेज स्रोत, daimler
लेकिन ये लैम्बोर्गिनी के एवेंटाडोर की तरह भारी भरकम कार नहीं है. ना ही उस कार की तरह 6.5 लीटर वी 12 की क्षमता वाला इंजन होता है. इसमें स्मार्ट फॉर-टू कैब्रिओ का 1.0 लीटर की क्षमता वाला इंजन होता है.
दस सैकेंड में 62 मील की गति
ये तीन सिलेंडर पेट्रोल के साथ 71 हॉर्स पॉवर की क्षमता वाले इंजन और 898 सीसी के साथ 90 हॉर्स पॉवर की क्षमता वाले इंजनों में ये कार उपलब्ध है.

इमेज स्रोत, daimler
ये कार 10.8 सैकेंड में 62 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंच जाती है.

इमेज स्रोत, daimler
स्मार्ट कार कैब्रिओ की पिछले कार की तुलना में ये 15 फ़ीसदी पतली है. एस- क्लास की कैब्रिओलेट जैसी ही ये स्लिक है और उसी तरह क्रैश टेस्ट में भी पास होती है.

इमेज स्रोत, daimer
स्मार्ट बॉस डॉ. एनेटे विंकलर का दावा है, "हम कैब्रिओ के मौजूदा 2,20,000 उपभोक्ताओं को ख़ुश करेंगे और यह निश्चित तौर पर लोगों के बीच कामयाब लाइफस्टाइल आयकन के तौर पर उभरेगी."
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150904-smart" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












