हिलेरी ने ईमेल मसले पर फ़ेसबुक पर मांगी माफ़ी

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आधिकारिक कामकाज के लिए अपने निजी ईमेल के इस्तेमाल के लिए माफ़ी मांगी है.
हिलेरी क्लिंटन वर्ष 2009 से वर्ष 2013 के दौरान अमरीकी विदेश मंत्री थीं.
हिलेरी क्लिंटन ने अपने <link type="page"><caption> फेसबुक पोस्ट</caption><url href="https://www.facebook.com/hillaryclinton/posts/977596258963570" platform="highweb"/></link> में 'सॉरी' लिखा है और यह भी लिखा है कि उनसे 'मिस्टेक' हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
हिलेरी क्लिंटन 2016 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हैं.
इस मामले में एक इंटरव्यू के दौरान हिलेरी ने पहली बार मंगलवार को माफ़ी मांगी थी.
उन्होंने एबीसी न्यूज़ से कहा, ''वो एक भूल थी. मुझे इसका खेद है. मैं ज़िम्मेदारी लेती हूं...''
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ''हां मुझे दो ईमेल इस्तेमाल करने चाहिए थे. एक निजी कामों के लिए और दूसरा विदेश मंत्रालय संबंधी कामों के लिए. मैंने ऐसा नहीं किया, इसलिए ये भूल है. मुझे अफ़सोस है, मैं ज़िम्मेदारी लेती हूं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="topcat2.bbc.co.uk/cgi-bin/topcat2/index.pl#" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













