हिलेरी क्लिंटन ने जताया अफ़सोस

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल इस्तेमाल करने के विवाद में फंसी हैं.

अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्हें विदेश मंत्री रहते हुए ईमेल के लिए निजी सर्वर इस्तेमाल करने पर अफ़सोस है.

हालांकि अमरीकी टीवी चैनल एमएसएनबीसी के साथ साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस मुद्दे पर माफ़ी मांगेंगी, तो उन्होंने इंकार कर दिया.

हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उन्हें विदेश मंत्री रहते हुए निजी ईमेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था और 'अलग विकल्प' चुनना चाहिए था.

अमरीका में 2016 में राष्ट्रपति चुनाव होना है और हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवारी हासिल करने की रेस में शामिल हैं.

आलोचकों का कहना है कि उनके ईमेल पूरी तरह सुरक्षित नहीं थे.

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं.

'रुककर नहीं सोचा'

अमरीकी नियमों के मुताबिक सरकारी पद पर रहने के दौरान किए गए ईमेल और अन्य पत्र व्यवहार सरकार की संपत्ति होते हैं.

हिलेरी क्लिंटन के निजी ईमेल इस्तेमाल करने को लेकर हुए विवाद का असर उनके चुनावी अभियान पर भी पड़ रहा है.

राजनीतिक विशेषज्ञों और उनके डेमोक्रेट सहयोगियों को लगता है कि वो विवाद पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी हैं.

शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में क्लिंटन ने कहा है कि उन्होंने कभी "रुककर नहीं सोचा" कि निजी ईमेल के इस्तेमाल को किस तरह देखा जाएगा.

हिलेरी क्लिंटन ने 2009 से 2013 तक बतौर विदेश मंत्री अपने कार्यकाल में क़रीब 60 हज़ार ईमेल भेजे.

उनका कहना है कि उन्हें जो ईमेल निजी लगे वो उन्होंने डिलीट कर दिए थे.

अमरीका का विदेश मंत्रालय हिलेरी क्लिंटन के ईमेल सार्वजनिक कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>