चींटियां ख़ुद अपना इलाज कैसे करती हैं?

इमेज स्रोत, Nick Bos
- Author, संध्या सेकार
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
कुछ ऐसी चींटियां हैं जो अपना इलाज़ ख़ुद करती हैं. जब वे संक्रमण महसूस करती हैं तो ख़ुद ही दवा की उचित डोज़ ले लेती हैं.
हाँ, ऐसा नहीं होता कि ये दवा उन्हें साफ़ सुथरी केमिस्ट शॉप से मिले.
दरअसल संक्रमित होने के बाद चींटियां सड़े हुए जानवरों के अवशेषों या पौधों पर मौजूद कीड़ों को खाती है.
ये चींटियां यानी फोरमिका फूस्का ज़मीन या फिर पहाड़ी के अंदर रहती हैं. उनके आस पड़ोस में ख़ासा ख़तरनाक फंगस मौजूद होता है जिससे चींटियां भी संक्रमित हो जाती हैं.
इन फंगस से ऐसी एंजाइमस निकलती हैं जो धीरे धीरे कर चींटियों के शरीर के जूस को खाने लगती हैं और यदि ये चलता रहे तो 10 दिनों में चींटी की मौत हो सकती है.
STY39932481शेर झुंड में ही क्यों नज़र आते हैं?शेर झुंड में ही क्यों नज़र आते हैं?शेर पृथ्वी पर 1,24,000 साल से मौजूद हैं. शेर की 7 बहेद ख़ास बातें जानें.2015-08-04T20:42:17+05:302015-08-05T19:29:51+05:302015-08-05T19:29:51+05:302015-08-05T19:29:51+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अब तक ये माना जाता था कि संक्रमित चींटियां ख़ुद को असहाय पाती हैं, लेकिन हाल के एक अध्ययन के मुताबिक़ ऐसा नहीं है.
गंध से पहचान

इमेज स्रोत, Siiri Fuchs
फिनलैंड की 'यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी' में निक बोस और उनके साथियों ने अपने अध्ययन में पाया कि जब चींटियां संक्रमित होती हैं तो वो अपना इलाज ख़ुद ही कर लेती हैं.
प्रयोगशाला में ये देखा गया कि फंगस से संक्रमित होने के बाद चींटियां सड़-गल रही चीज़ों, पौधों या फिर ऐसे ही 'हानिकारक' पदार्थों को खाती हैं, जो उनके शरीर में मौजूद फंगस को ख़त्म कर देता है और चींटियों की जीवनरक्षा करता है.
चींटियां ऐसे हानिकारक भोजन को गंध से पहचान लेती हैं और बोस के मुताबिक इसमें अचरज की कोई बात नहीं है.
वे कहते हैं, "उनमें गंध पहचानने की अद्भुत क्षमता होती है. वे अलग अलग पदार्थों को उनकी गंध से पहचानती हैं."
इस तरह से स्व उपचार की प्रक्रिया दूसरे जीवों में भी देखी गई है. यह पक्षियों, छिपकलियों और मधुमक्खियों में भी देखा गया है. ऐसा देखा गया है कि ये सब भी संक्रमित होने पर हानिकारक पदार्थों को खाकर संक्रमण को ख़त्म करने की कोशिश करते हैं.
शोध से पता चला

इमेज स्रोत, siiri fuchs
दरअसल चींटियां रिएक्टिव ऑक्सीज़न स्पीसिज़ (आरओएस) की मदद से ऐसा करती हैं. आरओएस के कणों में ऑक्सीज़न होता है जो किसी भी संक्रमण को ख़त्म कर सकता है. कुछ जीवों में ये ख़ुद से उत्पन्न होता है जबकि कुछ इसे अपने भोजन से हासिल करते हैं.
STY38898352ब्लैक होल में गिर जाएँ तो क्या होगा...ब्लैक होल में गिर जाएँ तो क्या होगा...आप जलकर राख हो जाएँगे या फिर कुछ बिल्कुल ही अलग होगा?2015-05-25T23:38:17+05:302015-06-29T15:47:29+05:302015-06-29T15:47:29+05:302015-06-29T21:48:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इसकी पड़ताल के लिए बोस और उनके साथियों ने चींटियों को दो समूह में बांट दिया और उनमें कुछ संक्रमण की शिकार चींटियां थीं. कुछ चींटियां सामान्य शहद वाला भोजन लेती हैं लेकिन जबकि चार फ़ीसदी हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (एच2ओ2) वाला भोजन खा रही थीं, जिनमें आरओएस मौजूद है.
हालांकि इसमें ख़तरे भी हैं. एच2ओ2 ज़हरीला होता है इसलिए काफ़ी हानिकारक हो सकता है. गैर संक्रमित चींटियां हाइड्रोज़न पेरॉक्साइड का भोजन कर लें तो उनकी मौत भी हो सकती है.
चींटियों का संयम
ग़ौरतलब है कि संक्रमित चींटियों एच2ओ2 वाले भोजन की ओर गईं और उन्होंने ख़ुद के इलाज के लिए उसे प्राथमिकता दी.

इमेज स्रोत, AP
इतना ही नहीं, चींटियों को एच2ओ2 के ख़तरे का भी एहसास होता है, लिहाज़ा जब उन्हें ऐसे भोजन के दो विकल्प दिए गए तो उन्होंने न्यूनतम एच2ओ2 वाला खाना खाया जिससे दवा की उतनी ही ख़ुराक उनमें गई जिसकी ज़रूरत थी, ज़्यादा एच2ओ3 वाला भोजन उन्होंने नहीं खाया.
STY39234447रहस्यमयी है मधुमक्खियों का संसाररहस्यमयी है मधुमक्खियों का संसारमधुमक्खियों के बारे में ज़्यादातर प्रचलित बातें ग़लत हैं. तो क्या हैं तथ्य?2015-06-16T23:12:22+05:302015-06-22T14:15:13+05:302015-06-22T16:46:07+05:302015-06-22T16:46:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अमरीका के अटलांटा स्थित एमरी यूनिवर्सिटी के जैकोबस डि रूड कहते हैं, "यह ठीक वैसा ही जैसे हम स्ट्रांग और लाइट बीयर के अंतर को जानते हैं और उसके मुताबिक ही उसका सेवन करते हैं."
स्वीडन के लुंड यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता जेसिका एबट मानती हैं, "यह देखना दिलचस्प है कि चींटियों को हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की उचित मात्रा का अंदाजा होता है. लेकिन जीवों में यह गुण होता है और उन्हें अपने आंतरिक शरीर के बारे में बखूबी पता होता है."
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150901-ants-can-self-medicate" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












