जब पोप ख़ुद अपना चश्मा बनवाने पहुँचे

पोप फ़्रांसिस

इमेज स्रोत, AP

गुरुवार को रोम के नागरिकों और वहाँ आए पर्यटकों को पोप का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला.

रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ़्रांसिस एक चश्मे की दुकान पर पहुँचे और उन्होंने अपने पुराने फ्रेम में नए शीशे लगवाए.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि शीशे को पुराने फ्रेम में ही फिट कर दिया जाए और वे बिल देने पर भी अड़ गए.

पोप फ़्रांसिस को देखने के लिए वहाँ भीड़ जुट गई और लोगों ने उन्हें घेर लिया.

दुकान के मालिक एलेसांड्रो स्पीज़ा ने इससे पहले भी पोप के लिए चश्मे बनाए हैं. लेकिन वो चश्मे वेटिकन पहुँचाते रहे हैं.

उनका कहना था कि उन्हें पोप के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पोप फ़्रांसिस इससे पहले कह चुके हैं कि उन्हें इस बात का मलाल होता है कि वो वो बाहर जाकर पिज़्ज़ा नहीं खा सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>