खरगोश की तरह बच्चे पैदा न करें: पोप

इमेज स्रोत, .
कैथलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस ने इस बात का समर्थन किया है कि ये तय करने का अधिकार माता-पिता को ही है कि उनके कितने बच्चे होंगे.
उन्होंने कहा कि अच्छे रोमन कैथोलिक को बच्चों को जन्म देने के मामले में खरगोश की तरह बनने की कोई जरूरत नहीं है.
मनीला से वेटिकन रवाना होने से पहले पोप ने पत्रकारों से कहा कि चर्च बच्चों की सुरक्षित और जिम्मेदार परवरिश का समर्थक रहा है.
उनका कहना था, "इन शब्दों के लिए मुझे क्षमा करिए, लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि अच्छा कैथोलिक होने के लिए हमें खरगोशों की तरह होने की ज़रूरत है...लेकिन ऐसा नहीं है. बच्चों की परवरिश ज़िम्मेदार तरीके से होने चाहिए."

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि पोप की शिकायत थी कि परिवार नियोजन और समलैंगिक अधिकारों को लेकर पश्चिमी विचारों को विकासशील देशों पर ज्यादा से ज़्यादा थोपने की कोशिश हो रही है.
पोप ने कृत्रिम गर्भनिरोधकों पर वेटिकन के रुख का बचाव भी किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








