दो लाख शरणार्थियों को जगह दें: यूएन

शरणार्थी

इमेज स्रोत, Reuters

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यूरोपीय संघ के देशों को 'प्रवासी संकट' के समाधान के लिए नज़रिया बदलकर 'साझा रणनीति' के तहत दो लाख शरणार्थियों को जगह देनी चाहिए.

शरणार्थी

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि प्रवासियों का संकट ख़त्म करने के लिए यूरोपीय यूनियन को 'पूरी ताकत़' से काम करने की ज़रूरत है.

शरणार्थी

इमेज स्रोत, Reuters

शरणार्थियों को पनाह देने के मुद्दे पर यूरोपीय संघ के नेताओं में मतभेद रहे हैं. ब्रिटेन ने कहा है कि वह सीरियाई सीमा पर बने शिविरों से हज़ारों शरणार्थियों को लेने के लिए तैयार है.

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, AP

लेकिन प्रधानमंत्री डेविन कैमरन ने कहा है कि प्रवासियों की समस्या का दीर्घकालीन समाधान तलाशने की भी ज़रूरत है.

जर्मनी का कहना है कि वह ऐसी योजनाओं पर काम कर रहा है जो यूरोपीय संघ के लिए बाध्य हों.

हंगरी

इमेज स्रोत, Reuters

इस सबके बीच हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में अफरा-तफरा के दृश्य देखने को मिले जहां हज़ारों प्रवासी पश्चिमी और उत्तरी यूरोप की ओर जाने का रास्ता तलाश रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>