कनाडा ने ठुकराई थी अयलान परिवार की अर्ज़ी

syrian boy

तुर्की के बोडरम समुद्र तट पर बुधवार को जिस छोटे से सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी के शव की तस्वीर ने दुनिया को हिला के रख दिया उसके परिवार ने कनाडा में शरण मांगी थी.

कनाडा के एक कानून निर्माता फ़िन डॉनली ने बताया है कि अयलान के परिवार ने कनाडा में शरण के लिए आवेदन किया था जिसे ठुकरा दिया गया था.

फ़िन डॉनली ने कहा कि अयलान की आंटी बैंकुअर में रहती है और उन्होंने ही कनाडा के अप्रवासन विभाग में शरण के लिए आवेदन दिया था.

ये तस्वीर दुनिया भर के अखबारों और सोशल मीडिया में छाई रही.

अयलान का परिवार पूर्वी सीरिया के शहर कोबेन में अपने घर से पलायन कर ग्रीस के कोस द्वीप जा रहा था, जिस नाव से ये लोग जा रहे थे वो पलट गई.

अयलान की मां और पांच वर्षीय भाई की भी मौत हो गई, सिर्फ़ उसके पिता इस दुर्घटना में ज़िंदा बच गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>