प्रवासी शरणार्थियों को ट्रेन में सवार होने से रोका

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में प्रवासियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं.

झड़पें तब शुरू हुईं जब पुलिस ने प्रवासियों को ट्रेन पर सवार होने से रोक दिया.

हज़ारों प्रवासी बुडापेस्ट पहुंचे हैं जिन्हें अधिकारी ट्रांज़िट कैम्प ले जाना चाहते थे.

प्रवासी ट्रेन में सवार होकर ऑस्ट्रिया की सीमा तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे.

इस बीच यूरोप में बढ़ते प्रवासी संकट से निपटने के लिए यूरोपीय नेताओं में मतभेद भी बढ़ते जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि वे इन प्रवासियों को यूरोपीय यूनियन में सही तरीके से बांटने का संयुक्त प्रस्ताव रखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








