ऑस्ट्रिया : ट्रक में मिले 70 शव

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने कहा है कि एक ट्रक से 70 से अधिक शव बरामद किए गए हैं. इस ट्रक को सड़क पर छोड़ दिया गया था.
यह ट्रक हंगरी से लगती सीमा के पास पाया गया. माना जा रहा है कि ये शव प्रवासियों के हैं.
पहले यह माना जा रहा था कि इस वाहन में मरने वालों की संख्या 20 से 50 के बीच है.
संयुक्त पुलिस जांच
गुरुवार सुबह पुलिस ने इस गाड़ी से सड़ते हुए शवों को बरामद किया. पुलिस वियना की ओर जाने वाले हाईवे पर खड़ी इस गाड़ी की जांच के लिए गई थी.

इमेज स्रोत, AP
स्थानीय पुलिस के प्रमुख ने कहा कि ऐसा लगता है कि वाहन में जो लोग थे, उनकी मौत दो से डेढ़ दिन पहले हुई है.
पुलिस का मानना है कि जब इस गाड़ी ने ऑस्ट्रिया की सीमा में प्रवेश किया तो उसमें सवार लोगों की मौत हो चुकी थी.
इस ट्रक के चालक का पता लगाने के लिए ऑस्ट्रिया और हंगरी की पुलिस मिलकर काम कर रही है.
उधर, गुरुवार को लीबिया शहर ज़ुवारा के तट के पास प्रवासियों को ले जा रहीं दो नौकाओं के पलट जाने से सैकड़ों लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.
इन नौकाओं में पांच सौ से ज़्यादा लोग सवार थे. राहत और बचाव कार्य जारी है और अभी तक 201 लोगों को बचाया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












