रिकॉर्ड संख्या में यूरोप पहुंचे प्रवासी

इमेज स्रोत, Getty
यूरोप पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिस पर चिंता जताई गई है.
यूरोपीय संघ की सीमा नियंत्रण एजेंसी फ्रंटेक्स ने इलाक़े में एक लाख सात हज़ार से ज्यादा प्रवासियों की आमद दर्ज की है.
बीते जुलाई महीने में जून की तुलना में लगभग 40 हज़ार अधिक प्रवासी यूरोप पहुंचे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
ये सभी लोग गैर आधिकारिक ज़रियों से यूरोप पहुंचे हैं.
फ्रंटेक्स ने कहा है कि ये आपात स्थिति है जिसमें यूरोपीय संघ के सभी सदस्यों को उन देशों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जो इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
ग्रीस, हंगरी और इटली वो देश हैं जहां सबसे अधिक प्रवासी पहुंचते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
ज़्यादातर प्रवासी सीरियाई, अफ़गान और उप-सहारा अफ़्रीकी देशों के हैं.
ये लोग गरीबी और अस्थिरता से तंग आकर दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














