नौका से मिले 50 अप्रवासियों के शव

इमेज स्रोत, EPA
इतालवी कोस्टगार्ड के मुताबिक़ लीबिया के तटीय इलाक़े में रोकी गई एक नाव से क़रीब पचास लोग मृत मिले हैं.
इस नौका में अप्रवासी भरे हुए थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ नौका से क़रीब 430 लोगों को ज़िंदा निकाला गया है.
ये बचाव अभियान यूरोपीय संघ की फ़्रंटेक्स सीमा एजेंसी के साथ काम कर रहे स्विट्ज़रलैंड के पोसेडियम जहाज़ ने चलाया.
हाल के दिनों में लीबिया से आए हज़ारों अप्रवासी समुद्र में डूब कर मर गए हैं जबकि कई हज़ार को ज़िंदा बचाया गया है.
इतालवी कोस्टगार्ड के प्रवक्ता के मुताबिक़ फ़िलहाल लीबिया के तटीय इलाक़ों में दस राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि बुधवार को बचाई गई नौका में अप्रवासियों की मौत कैसे हुई है.
इसी महीने इतालवी कोस्टगार्ड को एक और नौका से 49 अप्रवासियों के शव मिले थे.
वो अप्रवासी दम घुटने से मरे थे. नौका से बचाए गए अप्रवासियों ने बाद में बताया था कि मानव तस्करों ने अप्रवासियों को ठूंस-ठूंस कर भरा था.
लीबिया में मानव तस्कर समुद्र के शांत पानी का फ़ायदा उठाकर ज़्यादा तादाद में अप्रवासियों को यूरोप भेज रहे हैं.
इस साल अब तक ढाई लाख से ज़्यादा अप्रवासी यूरोप पहुँच चुके हैं जबकि दो हज़ार से ज़्यादा की यूरोप पहुँचने की कोशिशों में समुद्र में डूबकर मौत हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












