लीबियाई तट पर 2,000 अप्रवासी बचाए गए

अप्रवासी

इमेज स्रोत, AFP

इतालवी तटरक्षकों ने कहा है कि उन्होंने यूरोप में घुसने की कोशिश कर रहे तक़रीबन 2,000 अप्रवासियों और शरणार्थियों को लीबिया के पास समुद्र में डूबने से बचाया है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, बीस से ज़्यादा नावों ने आपात संदेश भेजे थे.

अप्रवासी

इमेज स्रोत, EPA

इस साल अब तक नावों से यूरोप पहुँचने की कोशिशों में दो हज़ार से ज़्यादा अप्रवासी मर चुके हैं.

लीबिया से इटली का रास्ता यूरोप में घुसने की कोशिश करने वालों के लिए सबसे व्यस्त रास्तों में से एक है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, इस साल अब तक 2,64,500 अप्रवासी यूरोप पहुँच चुके हैं. इनमें से 1,04,000 ने इटली का रास्ता चुना, जबकि 1,60,000 ग्रीस के रास्ते यूरोप पहुँचे.

इतालवी कोस्टगार्ड

इमेज स्रोत, AFP

इतालवी नौसेना ने कहा कि बचाव अभियान में उसके दो जहाज़ भी लगे थे. जहाज़ सिगाला फलगोसी ने 507 लोगों को बचाया जबकि वेगा से 432 लोगों को बचाया गया.

कई दूसरे इतालवी जहाज़ और नॉर्वे की सेना का सीएम पॉयलट जहाज़ भी बचाव अभियान में जुटे रहे.

छह गिरफ़्तार

अप्रवासी

इमेज स्रोत, EPA

राहत संस्था डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की नौका ने एक नवजात सहित 311 लोगों को बचाया.

इस मुद्दे पर इतालवी प्रधानमंत्री मात्तिओ रेंजी की आलोचना हो रही है. दक्षिणपंथी दल फ़ोर्ज़ा इतालिया के सासंद मॉरीजिओ जसपारी ने कहा, "हम अपनी सेना का इस्तेमाल मानव तस्करों की मदद करने में कर रहे हैं."

सिसिली में पुलिस ने मानव तस्करी के एक दूसरे मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>