ग्रीस सीमा पर प्रवासियों का तांता

ग्रीस, प्रवासी

इमेज स्रोत, EPA

हज़ारों प्रवासी ग्रीस पहुंच रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में आ रहे बाहरी लोगों की वजह से समस्याएं बढ़ गई हैं जिनसे सरकार बातचीत के ज़रिए निपटने की तैयारी कर रही है.

दो जहाज़ों में सवार 4200 से ज्यादा लोग मंगलवार रात लेसबोस द्वीप से पिरायेस बंदरगाह पहुंचे.

पूरा यूरोपीय संघ प्रवासियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ने की समस्या से जूझ रहा है.

प्रवासी, ग्रीस

इमेज स्रोत, Marcia Bizzotto

करीब 2000 लोग हंगरी में बुडापेस्ट के रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग मध्यपूर्व के देशों से आए हैं. पुलिस ने इन लोगों को यूरोपीय संघ से होकर जाने पर रोक लगा दी है.

यूरोपीय संघ की सीमा नियंत्रण एजेंसी फ्रंटेक्स का कहना है कि सिर्फ पिछले एक हफ्ते में 23 हज़ार प्रवासी ग्रीस पहुंचे हैं. उससे पहले के हफ्ते की तुलना में यह तादाद 50 फ़ीसदी ज्यादा है.

वर्ष 2015 में अब तक 160,000 से ज्यादा प्रवासी ग्रीस पहुंचे हैं जो वर्ष 2014 से कहीं ज्यादा हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>