ऑस्ट्रिया में लॉरी से मिले दर्जनों शव

इमेज स्रोत,
ऑस्ट्रियाई पुलिस का कहना है कि पूर्वी प्रांत बर्जनलैंट में एक लॉरी से क़रीब बीस अप्रवासियों के शव मिले हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक़ मारे गए लोगों की तादाद 50 भी हो सकती है.
ये लॉरी पुलिस को हंगरी की सीमा से सटे एक मुख्य मार्ग पर मिली है.
इस फ़्रीज़र लॉरी को सड़क किनारे खड़ा किया गया था. शव कुछ दिन पुराने हो सकते हैं.
पुलिस ने फ़्रीज़र लॉरी से शव मिलने को एक क्रूर अपराध क़रार दिया है.
ऑस्ट्रिया की आंतरिक मामलों की मंत्री योआना मिक्लीटनर का कहना है कि ये त्रास्दी अप्रवासियों को बचाने और मानव तस्करी में लिप्त लोगों से निबटने के लिए यूरोपीय संघ की समान नीतियों की तुरंत ज़रूरत को रेखांकित करती है.
मध्यपूर्व के संघर्ष प्रभावित देशों से दसियों हज़ार लोग यूरोप पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं.
संयोग से आज ही ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में अप्रवासी संकट पर चर्चा के लिए यूरोपीय देशों का सम्मेलन हो रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












