'फ्रांस में ट्रेन पर हमला पूर्वनियोजित था'

इमेज स्रोत,
एक फ्रांसीसी वकील के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक ट्रेन पर हुए हमले की कोशिश करने वाला शख्स हथियारों से लैस था और हमले के लिए पूरी तैयारी करके आया था.
मंगलवार को वकील फ्रांसुआ मोलिन्स ने बताया कि 25 वर्षीय अयूब अल ख़ज़ानी के पास अपनी राइफल में भरने के लिए 270 गोलियां थीं और पेट्रोल की एक बोतल भी.
मोरोक्को के इस नागरिक के फोन से पता चला कि हमला करने से पहले उसने एक जिहादी वीडियो देखा था.
हमलावर को पकड़ने वालों को सम्मान

इमेज स्रोत, EPA
पिछले शुक्रवार को टालिस ट्रेन पर हमले की कोशिश के दौरान यात्रियों ने अयूब अल ख़ज़ानी को पकड़ लिया था.
इस हमले में कोई मारा नहीं गया हालांकि कुछ लोग घायल ज़रूर हुए.
इस हमलावर पर काबू पाने के लिए दो अमरीकी और एक ब्रितानी नागरिक को बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया गया
फ्रांसुआ मोलिन्स ने पत्रकारों को बताया कि मामले की तफ़्तीश के लिए एक औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है.
अन्य यूरोपीय अधिकारियों ने भी इस संदिग्ध की यात्राओं और कट्टरपंथियों से संबंध होने की जानकारी भी साझा की है
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












