हमला नाकाम करने वालों को सर्वोच्च सम्मान

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक तेज़ रफ्तार ट्रेन में हुए संदिग्ध चरमपंथी हमले को नाकाम करने वालों को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है.

ये सम्मान चार लोगों को मिला है. इनमें तीन अमरीकी नागरिक स्पेंसर स्टोन, एलेक स्कारलेटोस, एंथोनी सैडलर और एक ब्रितानी नागरिक क्रिस नॉर्मन हैं.

स्पेंसर स्टोन अमरीकी सैनिक हैं. हमले के दौरान उन्होंने हथियारबंद हमलावर को ज़मीन पर गिरा दिया था, जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे.

बहादुरी और दिलेरी के लिए इन लोगों को राष्ट्रपति ने 'लेज़ो ड'नर' सम्मान दिया है.

इस मौके पर ओलांद ने कहा कि अगर बीते शुक्रवार को रेल में सफर कर रहे इन चार लोगों ने जान के जोखिम के बावजूद हमलावरों को रोका नहीं होता तो व्यापक पैमाने पर हिंसा हो सकती थी.

इमेज स्रोत, Reuters

इस मौक़े पर बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल और फ्रांस में अमरीकी राजदूत भी मौजूद थे.

उत्तरी फ़्रांस में एक रेलगाड़ी के भीतर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे. हमलावर भारी हथियारों से लैस थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>