न्यूज़ अलर्टः ताइवान की तरफ़ बढ़ता तूफ़ान

इमेज स्रोत, cwb.gov.tw
देश और दुनिया की इन ख़बरें जिन पर आज रहेगी हमारी नज़र.
ताइवान में एक और तूफ़ान
समुद्री तूफ़ान गोनी ताइवान की ओर बढ़ रहा है जिसके मद्देनज़र तटीय इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है.
ताइवान में हाल ही में आए तूफ़ान सोडेलॉर ने भारी तबाही मचाई थी जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी.

इमेज स्रोत, AFP
कोरिया में तनाव बढ़ा
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की भारी सैन्य मौजूदगी वाली सीमा पर हुई गोलीबारी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
उत्तर कोरिया ने अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है.
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को शनिवार दोपहर तक प्रोपागेंडा प्रसारण बंद न होने की स्थिति में सख़्त सैन्य कार्रवाई की चुनौती दी है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
भारत-पाक वार्ता का क्या होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता से पहले कश्मीर के मुद्दे को लेकर तीखी बयानबाज़ी शुरु हो गई है जिससे वार्ता ही खटाई में पड़ती दिख रही है.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिलने भारत आ रहे हैं.
हालांकि कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाक़ात की उनकी योजना पर भारत को आपत्ति है.

इमेज स्रोत, Getty
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप
एथलेटिक्स की विश्व चैंपियनशिप आज से बीजिंग में शुरू हो रही हैं. आज पुरुषों की मैराथन और महिलाओं की शॉट पुट प्रतियोगिता होगी.
शाम को पुरुषों की दस हज़ार मीटर दौड़ होगी. उसेन बोल्ट और जस्टिन गैटलिन पुरुषों की सौ मीटर दौड़ में दौड़ेंगे.
भारत-श्रीलंका टेस्ट
कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है.
भारत ने पहली पारी में 393 रन बनाए जिसके जबाव में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












