ईरान में जल्द खुलेगा ब्रितानी दूतावास

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन ईरान में अपना दूतावास चार साल बाद फिर से खोलने जा रहा है.
एक शीर्ष सरकारी सूत्र के मुताबिक विदेश मंत्री फ़िलिप हेमंड कारोबारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस सप्ताहांत ईरान जाएंगे.
2011 में ब्रितानी दूतावास में ब्रिटेन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी घुस आए थे और इसके बाद दूतावास को बंद कर दिया गया था.
हाल ही में ईरान के विश्व के छह शक्तिशाली देशों के साथ हुए परमाणु क़रार के बाद ब्रितानी विदेश मंत्री ईरान का दौरा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
बीबीसी संवाददाता जोनाथन मार्कस के अनुसार 2011 में तेहरान में ब्रितानी दूतावास और लंदन में ईरानी दूतावास के बंद होने के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते अपने निम्न स्तर पर थे लेकिन परमाणु क़रार के बाद से रिश्ते बेहतर हो रहे हैं.
पूर्व ब्रितानी विदेश मंत्री विलियम हेग ने बीते साल जून में फिर से दूतावास खोलने की बात कही थी लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









