ईरान परमाणु डील पर सुरक्षा परिषद की मुहर

ईरान परमाणु समझौता जश्न

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान और छह विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है.

सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर पिछले मंगलवार को विएना में हुए समझौते को पूरी तरह लागू करने की मांग की है.

इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से इस प्रक्रिया में सहयोग देने को कहा है.

इस समझौते से ईरान की परमाणु गतिविधियों को सीमित किया जाएगा और इसके बदले में उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

ईरान परमाणु समझौता, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मतदान

इमेज स्रोत, AP

इसमें यह भी प्रावधान है कि अगर ईरान अपनी ज़िम्मेदारियां पूरी करने में चूकता है तो संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध इस पर 'फिर लागू' हो जाएं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>