इससे बेहतर समझौता कोरी कल्पना: जॉन केरी

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने ईरान से हुए परमाणु समझौते की आलोचना करने वाले रिपब्लिकंस पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की बात करना कोरी कल्पना ही हो सकती है कि इससे बेहतर समझौता संभव था.
वॉशिंगटन में सीनेट समिति की एक बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के छह ताकतवर देशों ने इस तरह बातचीत की ताकि ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को ख़त्म किया जा सके और यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि भी है.
झुकने का आरोप

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन समिति के अध्यक्ष, सीनेटर बॉब कोर्कर ने अमरीका और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि उन्हें इस समझौते में "लूट" लिया गया है और वे काफी हद तक ईरान के सामने झुक गए हैं.
रिपब्लिकंस का दोनों सदनों पर नियंत्रण है. इसलिए वे ईरान के साथ हुए इस समझौते को खारिज कर सकते हैं.
हालांकि उसके बाद राष्ट्रपति अपने वीटो का प्रयोग भी कर सकते हैं.
ईरान अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपनी परमाणु गतिविधियों को सीमित करने पर सहमत हो गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












