ईरान मुद्दे पर भारत ने ख़ासा त्याग किया: अमरीका

इमेज स्रोत, AP

अमरीका ने कहा है कि ईरान पर लगे प्रतिबंधों को लागू करने के लिए भारत ने 'काफ़ी त्याग' किया है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि प्रतिबंधों के कारण भारत को ईरान से अपने तेल आयात को सीमित करना पड़ा और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर अच्छा ख़ासा असर पड़ा था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि अगर ईरान के साथ हुए समझौते को अमरीकी कांग्रेस ठुकरा देती है तो फिर भी भारत जैसे देशों के लिए प्रतिबंध पर अमल करते रहने का कोई ज़िम्मेदीरी नहीं होगा.

पिछले महीने ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौता हुआ

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पिछले महीने ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौता हुआ

उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि भारत के लोगों ने और भारतीय अर्थव्यवस्था को त्याग करना पड़ा था."

उन्होंने कहा कि भारत के नेताओं ने ये कहते हुए प्रतिबंधों को लागू करने पर सहमति जताई कि अगर राजनयिक तरीके से अमरीका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की कोशिशों को आगे बढ़ा सकता है तो वो ऐसा करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि अगर ईरान से हुए समझौते को कांग्रेस से मंजूरी नहीं मिलती है, तब भी ईरान भारत को तेल बेचने में सक्षम होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>