जब 40 टन मछलियों से पट गई झील

इमेज स्रोत, AFP
मेक्सिको में गुआडलजारा के पास एक झील में लगभग 40 टन मछलियां मरी हुई मिली हैं.
मछुआरे इन हज़ारों मछलियों को झील से निकालने में जुटे हैं.

इमेज स्रोत,
स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि ये सभी ताज़े पानी की मछलियां हैं.
एक स्थानीय अधिकारी ने इसे मछलियों की स्वाभाविक मौत बताया है जो उनके मुताबिक हर साल होती है.

इमेज स्रोत,
लेकिन अधिकतर लोग इतने बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत के लिए झील के ख़राब प्रबंधन को ज़िम्मेदार मान रहे हैं.
अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या इस झील में किसी जलशोधन संयंत्र से गंदा पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से पानी में ऑक्सीज़न की मात्रा कम हो गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








