चीन में ढाई दिन के वीकेंड की मांग

इमेज स्रोत, Getty
- Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सव्हेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
चीन सरकार चाहती है कि सभी नौकरीपेशा लोगों को गर्मियों के दौरान हर हफ़्ते ज़्यादा छुट्टी दी जाए ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
चीन की <link type="page"><caption> सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ</caption><url href="news.xinhuanet.com/english/china/2015-08/12/c_134507242.htm" platform="highweb"/></link> के अनुसार स्टेट काउंसिल ने सभी नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वो अपने दफ़्तरों में शुक्रवार को आधे दिन के बाद ही छुट्टी कर दें, ताकि ये लोग ज़्यादा आसानी से घूम फिर सकें.
चीन के राष्ट्रीय पर्यटन विभाग ने के उप-प्रमुख वू वेनशी ने कहा, "लोगों को ज़्यादा सुविधा देने से परिवहन, पर्यटन, वाणिज्य और कैटरिंग सेक्टर से दबाव कम होगा."
सार्वजनिक छुट्टियों के दिन बहुत से पर्यटन स्थलों पर बहुत ज़्यादा भीड़ हो जाती है क्योंकि आम तौर पर लोगों को किसी दूसरे समय छुट्टियाँ नहीं मिलतीं या वो लेते ही नहीं.
वैतनिक छुट्टी

इमेज स्रोत, reuters
चीन में वैतनिक अवकाश की सुविधा है लेकिन छुट्टी के दिन की तनख़्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि संबंधित आदमी कितने समय से नौकरी में है.
जो लोग 10 साल से कम समय से नौकरी कर रहे होते हैं उन्हें सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा 5 <link type="page"><caption> वैतनिक अवकाश</caption><url href="http://www.ilo.org/dyn/travail/travmain.sectionReport1?p_lang=en&p_structure=2&p_sc_id=1368&p_sc_id=1694&p_sc_id=1390&p_sc_id=1717&p_countries=REG3" platform="highweb"/></link> मिलता है.
जिनके पास काम का 20 साल का अनुभव होता है कि उन्हें 15 वैतनिक अवकाश मिलते हैं. लेकिन ऐसे कर्मचारी भी ये सोचकर छुट्टी नहीं लेते क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें <link type="page"><caption> आलसी</caption><url href="http://www.wantchinatimes.com/news-subclass-cnt.aspx?id=20130429000009&cid=1103" platform="highweb"/></link> मान लिया जाएगा.
हर हफ़्ते की छुट्टी बढ़ाने के विचार को चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर संदेह से देखा जा रहा है.
बॉस नहीं देंगे

इमेज स्रोत, REUTERS
एक <link type="page"><caption> यूज़र</caption><url href="http://www.wantchinatimes.com/news-subclass-cnt.aspx?id=20130429000009&cid=1103" platform="highweb"/></link> ने वीबो पर लिखा है, "मैं निजी कंपनी में काम करता हूँ. मुझे मेरे बॉस छुट्टी नहीं देंगे!"
एक अन्य यूज़र ने इस क़दम की आलोचना करते हुए लिखा है कि सरकार 'ज़मीनी सच्चाई से दूर' हो चुकी है.
वहीं एक यूज़र ने टिप्पणी की है, "सरकारी कर्मचारियों को ओवरटाइम करना पड़ता है, पूरे एक महीने की छुट्टी मिल जाती है बढ़िया रहता है!"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












