तुर्की में कई हमले, महिला 'हमलावर' गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, EPA
तुर्की में सोमवार को कई हमले हुए हैं. देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में एक धमाका हुआ, अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर फ़ायरिंग हुई और दक्षिण पूर्वी इलाक़े में हमले हुए हैं.
कुल मिलाकर पाँच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और कई नागरिक घायल हुए हैं.
सुलतानबेयली ज़िले में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी पुलिस स्टेशन से टकरा दी.
इसके कुछ ही घंटों बाद हथियारबंद हमलावरों ने अमरीकी दूतावास पर हमला किया.
रिपोर्टों के मुताबिक दो हमलावरों में से एक महिला थी जिसे घायल होने पर गिरफ़्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार महिला वामपंथी विचारधारा वाले एक गुट से जुड़ी हुई है.
हैलिकॉप्टर पर निशाना

इमेज स्रोत, hurriyet.com.tr
सिरनाक प्रांत में सड़क किनारे हुए बम धमाके में चार पुलिसकर्मी मारे गए.
सिरनाक में ही हमलावरों ने एक सैन्य हैलिकॉप्टर को भी निशाना बनाया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन हमलों का आपस में संबंध है या नहीं.
तुर्की ने हाल ही में कुर्द लड़ाकों पर हवाई हमले शुरू किए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों पर भी हवाई हमले कर रहा है.
इन सैन्य कार्रवाइयों के बाद से ही तुर्की हाई अलर्ट पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













