नेपाल के संविधान पर रायशुमारी में झड़पें

nepal clashes

नेपाल में नए संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए आम लोगों से राय ली जा रही है.

नेपाल के दक्षिण मौदानी इलाके में ऐसी ही प्रक्रिया के दौरान आम लोग पुलिस भिड़ गए.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और ईंटें फेंकीं जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रांतीय सीमा को लेकर असंतोष

nepal clashes 2

प्रदर्शनकारी नए संविधान के मसौदे की यह कहते हुए आलोचना कर रहे हैं कि इसमें नए प्रांतों की सीमाओं का उल्लेख साफ तौर पर नहीं किया गया है.

इनका कहना है कि इससे पहले से ही हाशिए पर रहे समुदायों के साथ भेदभाव बढ़ेगा.

नेपाल में नया संविधान रचने की प्रक्रिया चल रही है.

अप्रैल में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राजनीतिज्ञों पर नए संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया को तेज़ करने का दबाव बढ़ गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>