नेपाल की मदद के लिए बढ़े दुनिया के हाथ

इमेज स्रोत, AP

भूकंप से तबाह हुए नेपाल की ओर दुनिया भर के देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में कहा है कि 125 करोड़ भारतवासी नेपाल के हर व्यक्ति के आंसू पोछेंगे.

भारत के अलावा अमरीका, पाकिस्तान, ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों ने नेपाल को मदद देने की घोषणा की है.

किस देश, संस्था ने क्या मदद की - एक नजर में

इमेज स्रोत, BBC World Service

इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी नेपाल की मदद के लिए सामने आई हैं. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने अपनी चार चिकित्सीय टीम को नेपाल भेजा है. इसके अलावा चिकित्सीय उपकरणों के 3000 किट भी संस्था की ओर से भेजे जा रही हैं.

इमेज स्रोत, AFP

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक हैबिटाट फॉर ह्यूमनिटी इंटरनेशनल ने 20 हज़ार इमर्जेंसी शेल्टर किट भेज रही है. इसके अलावा कई संस्थाओं ने नेपाल की चिकित्सीय मदद की घोषणा की है. कनाडा सरकार ने नेपाल की मदद के लिए 50 लाख डॉलर की मदद की पेशकश की है.

वहीं यूरोपियन यूनियन नेपाल के लिए कुछ सहायतार्थ बजट एकत्रित करने जा रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>