भूकंप: अब तक की 10 बड़ी घटनाएँ

इमेज स्रोत, AP
नेपाल में शनिवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या लगभग 2400 हो गई है. शनिवार से लेकर अब तक कई झटके आए हैं और रविवार को पिछले 24 घंटे का सबसे तीव्र झटका रिक्टर स्केल पर 6.7 आंका गया. नेपाल और भारत के कई हिस्सों में इमारतें बुरी तरह हिलीं और माउंट एवरेस्ट पर इस झटके के बाद एक और हिसस्खलन आया है. वहाँ बेस कैंप में सैकड़ों पर्वतारोही फंसे हुए हैं जबकि शनिवार को एक भूकंप के बाद वहाँ 17 लोग मारे गए हैं.
रविवार- अब तक की 10 बड़ी घटनाएँ
1-एक और बड़ा झटका
नेपाल में रविवार को फिर भूकंप का एक बड़ा झटका आया. अमरीकी भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक़ ताज़ा झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 है.ॉ
2-राहत और बचाव कार्य पर असर

इमेज स्रोत, Reuters
नेपाल में राहत और बचाव कार्य बारिश से प्रभावित हुआ है. बीबीसी हिंदी संवाददाता दिव्या आर्या के मुताबिक काठमांडू में बारिश होने से राहत कार्य प्रभावित हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी नेपाल में अगले दो दिनों तक बारिश होने की आशंका है.
3- 2400 की मौत
नेपाल के गृह मंत्रालय के मुताबिक़ नेपाल में 2400 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि भारत में भी 60 से अधिक लोग मारे गए हैं.
4- ऑपरेशन मैत्री

इमेज स्रोत, AP
भारत ने नेपाल में अपने राहत अभियान को 'ऑपरेशन मैत्री' नाम दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर के ज़रिए बताया है कि एसी-17 और आईएल-76 उड़ानों के ज़रिए 252 भारतीय लोगों को लेकर दिल्ली लाया जा रहा है.
5- भारतीय सुरक्षित निकाले

इमेज स्रोत, AP
भारत सरकार अब तक नेपाल से 777 नागरिकों को सुरक्षित निकाल चुकी है. नेपाल में फँसी भारत की अंडर-14 महिला फ़ुटबॉल टीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है. टीम के कोच सुनील वर्मा के मुताबिक़ टीम कुछ देर पहले भारत पहुंची है.
6- सड़क मार्ग का भी इस्तेमाल

इमेज स्रोत, EPA
भारत नेपाल से नागरिकों को निकालने के लिए हवाई अभियान के साथ-साथ सड़क मार्गों का भी इस्तेमाल कर रहा है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार और यूपी के मुख्यमंत्रियों को बसें और एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए कहा है.
7-उड़ानें रोकीं
नेपाल में विमान सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं. रविवार को आए भूकंप के बाद उड़ानें कुछ घंटों के लिए रोक दी गईं थी.
8- 'नेपाल का साथ देंगे'

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम रेडियो संबोधन में कहा कि भारत हर नेपाली के आँसू पोंछने के लिए हम मुमकिन क़दम उठाएगा और नेपाल के साथ खड़ा रहेगा. मोदी ने रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे उच्चस्तरीय वार्ता करके राहत कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद विदेश मंत्रालय के सचिव एस. जयशंकर ने बताया कि विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों का दल नेपाल जाएगा.
9- सहायता की पेशकश
भारत के कई राज्यों ने भी नेपाल को सहायता की पेशकश की है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहायता की घोषणा करने वाले राज्यों में शामिल हैं.
10- ग्रेटिज़ वीज़ा

इमेज स्रोत, BBC World Service
नेपाल में फँसे सभी विदेशी सैलानियों, घायलों और पीड़ितों को भारत में रुकने के लिए भारत सरकार ग्रेटिज़ वीज़ा यानी 'गुड विल' वीज़ा मुहैया करा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>
















