नेपाल: संघीय ढांचा, बनेंगे आठ प्रांत

इमेज स्रोत, AFP GETTY
नेपाल की मुख्य राजनीतिक पार्टियां देश में संघीय व्यवस्था लागू करने पर राज़ी हो गई हैं.
एक नए संविधान के तहत देश में आठ सूबे बनेंगे.

ये समझौता सरकार और माओवादियों के बीच गृहयुद्ध के समाप्ति के लगभग एक दशक बाद हुआ है और वैसे वक़्त में जब मुल्क में तक़रीबन साल भर से राजनीतिक गतिरोध की स्थिति बनी हुई है.
प्रांतों की सीमा तय करने के लिए एक संघीय आयोग बनाया जाएगा.
अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद नेताओं पर राजनीतिक मतभेद समाप्त करने को लेकर दबाव था.
25 अप्रैल को आए भूकंप में आठ हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए और लाखों प्रभावित हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










