नेपाल: लांगतांग में 53 और शव मिले

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, महेश आचार्य
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नेपाली सेवा
नेपाल में डेढ़ महीने पहले आए विनाशकारी भूकंप के कारण मलबे में दबे शवों को अब भी निकाला जा रहा है.
राजधानी काठमांडू से 130 किलोमीटर दूर चर्चित ट्रेकिंग केंद्र लांगतांग से 53 शव निकाले गए हैं.
नेपाल में 25 अप्रैल को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें मरने वालों की संख्या 8700 से अधिक हो गई है. लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे. इसके बाद लगातार कई दिन भूकंप के झटके आते रहे हैं.
12 मई 2015 को फिर 7.3 तीव्रता का एक और भूकंप आया था जिसमें कम से कम 65 लोगों की मौत हुई थी और दो हज़ार से अधिक घायल हुए थे.
लांगतांग तबाह, कई मरे

इमेज स्रोत,
लांगतांग के चर्चित ट्रेकिंग केंद्र से शनिवार को बरामद 53 शवों में तीन विदेशियों के हैं, दो स्पेन के नागरिकों के हैं और एक जर्मनी नागरिक का है.
भूकंप के बाद लांगतांग में भूस्खल हुआ जिससे यह पर्यटन गांव लगभग तरह तबाह हो गया था.
पुलिस के प्रवक्ता कमल सिंह बाम ने बीबीसी को बताया कि वहां अब भी 270 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हैं जिनमें कम से कम 190 नेपाली और 80 विदेशी हैं.

इमेज स्रोत, AP
स्थानीय अधिकारी गौतम रिमाल ने बीबीसी को बताया कि अब तक लांगतांग से 185 शव बरामद किए जा चुके हैं और खोज अभी जारी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














