नेपाल में फिर खुलने लगे स्कूल

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल में विनाशकारी भूकंप से हुई ज़बर्दस्त तबाही के बाद हज़ारों स्कूलों के दोबारा खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

नेपाल में 25 अप्रैल को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें लगभग 8,000 स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा था.

नेपाल स्कूल

इमेज स्रोत, UNICEF

इनमें से कुछ स्कूलों को बांस, लकड़ी और तिरपाल की मदद से अस्थायी तौर पर दोबारा बनाया गया है.

'बच्चे ख़ुश'

कक्षाएं फिलहाल बच्चों को भूकंप के सदमे से निकालने में मदद पर केंद्रित होंगी.

नेपाल स्कूल

इमेज स्रोत, EPA

स्कूल कम समय के लिए लगेंगे और उनमें सांस्कृतिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा.

यूनिसेफ़ के शिशु विकास विशेषज्ञ शिवा भुसाल ने कहा, "बच्चे अलग-अलग खिलौनों से यहां खेलकर बहुत ख़ुश हैं."

हालांकि कई अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं.

'स्कूल भेजने में हिचक'

आठ साल के बच्चे सहज की मां मीना श्रेष्ठ ने एएफ़पी से कहा, "झटके अब भी लग रहे हैं. बच्चों को स्कूल दोबारा भेजने में हिचक तो है."

25 मई को संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि भूकंप से तबाह हुए लोगों को दोबारा बसाने के लिए नेपाल को विश्व से अधिक मदद की ज़रूरत है.

नेपाल स्कूल

इमेज स्रोत, UNICEF

संयुक्त राष्ट्र का ये भी कहना है कि अभी पुनर्निर्माण की जगह राहत कार्यों पर ही ध्यान देने की ज़रूरत है.

राहत कार्यों में कथित देरी के लिए आलोचना का सामना कर रही नेपाल सरकार ने आर्थिक मदद की मांग की है जो सीधे उसके हाथों में पहुंचे.

नेपाल

इमेज स्रोत, AFP

भूकंप की वजह से नेपाल में 8,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोग बेघर हुए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>