नेपाल: सपने टूटे पर हौसला बाकी है

इमेज स्रोत, EPA
- Author, दिव्या आर्या
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, काठमांडू से
मैं ना इससे पहले कभी नेपाल आई थी ना कभी इतनी तीव्रता वाले भूकंप के निशान देखे थे. ये असाइनमेंट हर मामले में नया था. इस त्रासदी के निशान ज़ाहिर नहीं थे. सबसे अजीब यही था- भूकंप की निशानियां ढूंढ़ना.
काठमांडू शहर में दाखिल हुए तो सब सामान्य सा लगा. जिस इलाके से होकर निकले वहां किसी इमारत को एक खरोंच तक नहीं लगी थी.
सहमा सा देश

इमेज स्रोत, Reuters
असामान्य था तो बस चुप्पी का आलम.दुकानें बंद थीं. ट्रैफिक के लिए बदनाम काठमांडू की सड़कें खाली. भरे थे तो पार्क - जिनमें प्लास्टिक की चादर का टेंट बनाकर सहमे हुए लोग बैठे थे. यही भूकंप के निशान थे. डर -घर वापस ना जाने का, दुकान पर काम पर ना जाने का, सर पर हेल्मट लगाकर इमारतों में जाने का.
हौसला हिलाते झटके

इमेज स्रोत, afp
मैंने सोचा ऐसा भी क्या डर. और फिर एक और भूकंप आया, एक ज़ोरदार आफ्टर-शॉक. मैं सड़क के बीचों बीच रुक कर खड़ी हो गई.
ऐसे लगा मानो झूला झूल रही हूं. दोनों पैर फैलाकर, विश्राम की मुद्रा में संतुलन बनाने की कोशिश की. आसपास बहुत से लोग भाग रहे थे.
सामने लगे बिजली के खंबे सड़क की तरफ ऐसे हिल रहे थे मानो धमकी दे रहे हों - क्यों अब डर लगा? और डर वाक़ई लगा. पर तब नहीं. रात में.
जब होटल की दरार भरी दीवारों के नीचे पलंग पर सर रखा तो लगा पलंग झूल रहा है. बहुत देर तक तो आंख नहीं लगी, फिर जब झपकी टूटी तो लगा भूकंप आ रहा है. हर बार बगल की मेज़ पर रखी पानी की बोतल को देखती कि अंदर पानी हिल रहा है कि स्थिर है.
ऐसा ना जाने कितनी बार हुआ. वो पहली रात ना जाने कितने छोटे-बड़े झटके आए और कितने और मैंने मन ही मन महसूस किए.
उड़ गई नींद

इमेज स्रोत, AFP
आनेवाले दिनों में टूटी इमारतें, दरार पड़ी दीवारें और मलबे के ढेर तो कई देखे. काम करते वक्त सड़क पर चलते वक्त भूकंप के झटके भी कई महसूस किए, पर डर, वो रात में ही आता है. जब नींद की बेहोशी से भी ख़ौफ़ लगता है.

इमेज स्रोत, AFP
भूकंप बहुत अजीब है. उसके निशान एक सार से नहीं होते. कहीं ज़्यादा, कहीं कम, कहीं ग़ायब. काठमांडू शहर भी ऐसा ही था. शहर के पुराने हिस्से में ऐतिहासिक इमारतें गिर गई थीं तो नए हिस्से में दरारें तक नहीं थीं.
तबाही का मंज़र दरअसल राजधानी के बाहर था. उसे ढूंढते-ढूंढते जब एक शहर पहुंची तो चुप हो गई. दर्जनों घर, गली दर गली, सरियों और मलबे की भूलभूलैया बना रहे थे. और उन घरों में रहनेवाले लोग हाथ पकड़ कर मुझे वहां ले जाते.
वो जहां परदा लटक रहा है, जहां सिलेंडर पड़ा रही है, जहां टूटी सीढ़ी दिख रही है - वो मेरा घर है. घरों का ये परिचय चलता रहा.
हिम्मत बाकी है

इमेज स्रोत, Reuters
उस शहर के बाद एक गांव में भी गई. जहां तक पहुंचने के लिए पहले कच्ची सड़क और फिर संकरे पहड़ी रास्ते पर चलकर जाना पड़ा. एक तरफ़ दरारों भरे मकान दिखाई दे रहे थे और दूसरी तरफ़ खाई.
हमें खाई की तरफ़ चलने की हिदायत दी गई. ऐसे में भूकंप आ जाता तो. ख़ैर आया नहीं. ऊपर पहुंचे और एक बार फिर परिचय शुरू हुआ.
बिना लाग-लपेट, बिना आंसुओं से नम हुए, बहुत आराम से. सपनों जैसे घरों के टूटने के बाद भी इतनी शांति, अपने ग़म को समझने, उससे निपटने और आगे का रास्ता ढूंढने की इतनी हिम्मत. मैं चुप ना होती तो और क्या.
अब रात में नींद आ रही है. हौसले ने डर को शांत कर दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













