नेपाल में अब भी जूझ रही है ज़िंदगी

इमेज स्रोत, AP
शनिवार को नेपाल में आए भयानक भूकंप के कई दिनों बाद राहत अब देश के दूर-दराज़ वाले इलाकों में पहुंचने लगी है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि काठमांडू से 50 किलोमीटर दूर डाडिंग और गोरखा जैसे अंदर के इलाकों तक पहुंच रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता के इस भूकंप में अब तक 5,000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
भूकंप में बचे लोगों को खाने और पीने के पानी की किल्लत हो रही है.

इमेज स्रोत, EPA
लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स के डर से लोग राजधानी को छोड़ कर जाना चाहते हैं. हज़ारों लोग कतारों में खड़े बसों का इंतज़ार करते देखे जा सकते हैं.

इमेज स्रोत, AP
सरकार की तरफ से काठमांडू के निवासियों के लिए मुफ़्त बस सेवा की सुविधा की गई है.
बसों की कमी को पूरा करने के लिए स्कूल की बसों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty
बस स्टैंड के बाहर इंतज़ार कर रहे एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया, "इतने सारे मृत लोगों के शवों के कारण यहां महामारी फैलने का डर सता रहा है." उन्होंने बताया, "केवल सुरक्षित रहने के लिए, मैं कुछ समय के लिए शहर छो़ड़ कर जाना चाहता हूं."

इमेज स्रोत, AP
बुधवार को लोगों और पुलिस के बीच इसे ले कर छोटी-सी झड़प भी हुई. पुलिस अधिक लोगों को बसों पर चढ़ने से रोक रही थी.
इधर ख़राब मौसम के बावजूद नेपाल में राहत कार्य चल रहा है.

इमेज स्रोत, AP
गोरखा जिले के दूर-दराज इलाके में एनजीओ में काम करने वाली बेला मेसेन्जर ने बताया कि चीन से रिलीफ का सामान ले कर गाड़ियां यहां पहुंची हैं पर सूदूरवर्ती कई इलाके अभी भी पहुंच से दूर हैं.

इमेज स्रोत, AFP
बेला ने बताया कि कई गांवों तक बिना हेलिकॉप्टर के पहुंचना मश्किल है.
गोरखा भूकंप से सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक है.

इमेज स्रोत, AFP
इस भूकंप में कई गांव पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. कुछ जगहों पर लोगों का हेलिकॉप्टर की तरफ गुहार करते दौड़ते देखा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
गोरखा जिले की निवासी सीता गुरूंग ने बताया कि उनके पास ना खाने के लिए कुछ है ना ही पीने की लिए पानी. उनका घर पूरी तरह तबाह हो चुका है.

इमेज स्रोत, EPA
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस आपदा से क़रीब 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इसमें 10,000 लोगों के घायल होने की आशंका है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के प्रमुख रामेश्वर डोंगल ने बीबीसी को बताया, "सरकार राहत सामग्री पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है."

इमेज स्रोत, Other
उन्होंने बताया, "भूकंप से हुई तबाही का असर बहुत बड़ा है और इससे हुई तबाही 20 जिलों से अधिक में फैली हुई है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













