तबाह हो गई नेपाल की सांस्कृतिक राजधानी

नेपाल, भक्तपुर तबाही
    • Author, शुभज्योति घोष
    • पदनाम, बीबीसी बांग्ला संवाददाता

नेपाल की सांस्कृतिक राजधानी माने जाने वाले भक्तपुर में भूकंप से चारों तरफ़ तबाही का नज़ारा है.

भक्तपुर नगरपालिका की सरकारी वेबसाइट के अनुसार यह नेपाल की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाती है.

नेपाल, भक्तपुर तबाही

भक्तपुर (जिसे स्थानीय भाषा में ख्वोपा कहा जाता है) में हस्तशिल्प की पीढ़ियों पुरानी परंपरा है. इससे इस ऐतिहासिक शहर के पास समृद्ध नेवाड़ी विरासत बनी है.

नेपाल, भक्तपुर तबाही

भूकंप से पहले इसके आस-पास खड़े होने पर ऐसा लग सकता था कि आप सुदूर इतिहास में पहुंच गए हैं. लेकिन अब यह सब तबाह हो गया है.

नेपाल, भक्तपुर तबाही

इसकी ऐतिहासिक विरासत के चलते ही यूनेस्को ने इस वजह को 1978 में वर्ल्ड हैरिटेज साइट का दर्जा दिया था.

नेपाल, भक्तपुर तबाही

भक्तपुर की जड़ें आठवीं शताब्दी तक जाती हैं. यह प्राचीन शहर महान मल्ल राजशाही की राजधानी (12वीं से 15वीं शताब्दी) था.

नेपाल, भक्तपुर तबाही

हालांकि इसे इसकी मौजूदा (भूकंप से पहले की) शक्ल 18वीं शताब्दी में मिली थी. तब मल्ल राजाओं ने यहा के ज़्यादातर स्मारक तैयार बनवाए थे.

समुद्रतल से 1401 मीटर की ऊंचाई पर करीब सात वर्ग किलोमीटर में फैले भक्तपुर में 80,000 से ज़्यादा लोग रहते थे.

लोगों का मुख्य काम खेती था, जिसके अलावा हस्तशिल्प, व्यापार और अन्य काम भी किए जाते थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>