नेपालः 5000 से अधिक मौतों की पुष्टि

इमेज स्रोत, EPA
नेपाल में शनिवार को आए भूंकप में मरने वालों की संख्या पांच हज़ार से अधिक हो गई है.
अधिकारियों का कहना है कि दस हज़ार से अधिक लोग घायल हैं.
नेपाल सरकार का कहना है कि वो बर्बादी से व्यथित है और लोगों को मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही है.
हेलीकॉप्टर लोगों तक टेंट, खाने पीने की सामग्री और दवाएं लेकर जा रहे हैं.
हज़ारों लोग खुले में रात बिताने को मजबूर हैं. लेकिन इस बीच कुछ इलाक़ों में बारिश शुरू हो गई है जिसने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
सहायता कार्य में मुश्किल

इमेज स्रोत, EPA
उधर सहायता कार्यों में लगी एजेंसियों का कहना है कि उन्हें दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.
नेपाल का अकेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले ही हवाई सेवाओं की देरी और जाम को झेल रहा है जिसकी वजह से नए विमान वहां नहीं उतर पा रहे.
साथ ही सामान लेकर दूर दराज़ इलाक़ों में जा रहे भारी हेलीकॉप्टरों को पहाड़ी क्षेत्रों में उतरने में मुश्किल हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












