नेपालः '10 हज़ार लोगों की मौत की आशंका'

नेपाली में भूकंप से पीड़ित

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला के अनुसार भूकंप में 10 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो सकती है.

प्रधानमंत्री ने ये बात समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कही.

वहीं संयुक्त राष्ट्र के अनुसार कुल 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 14 लाख लोगों को खाद्य सहायता की ज़रूरत है.

नेपाल में अंतरराष्ट्रीय मदद पहुंच रही है लेकिन अब भी वहां चिकित्सा उपकरणों, खाद्य सामग्री और शवों को उठाने के लिए बॉडी बैग्स की ज़रूरत है.

नेपाल सरकार के अनुसार भूकंप में आठ हज़ार से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

भूकंप से भारत में भी 76 लोग मारे गए हैं. भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप का प्रभाव रहा.

पर्वतारोही फंसे

इमेज स्रोत, BBC World Service

नेपाल के बारे में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "39 ज़िलों में 80 लाख लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं जबकि 11 ज़िलों के बीस लाख लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं."

नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के बाद लगभग समूची सेना खोज और बचाव कार्यों में जुटी है. नेपाल ने अधिक से अधिक विदेशी मदद की अपील की है.

चीन, भारत, ब्रिटेन और अमरीका उन देशों में शामिल हैं जो नेपाल को मदद भेज रहे हैं. नेपाल का कहना है कि उसे कंबल से लेकर हेलीकॉप्टर और डॉक्टर से लेकर ड्राइवरों तक सब की जरूरत है.

इस बीच, लगभग 200 पवर्तारोही माउंट एवरेस्ट पर फंसे हैं जिन्हें निकालने का प्रयास हो रहा है.

नेपाल

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल की पर्यटन एजेंसी के प्रमुख तुलसी गौतम ने बताया कि सोमवार को 60 पर्वतारोहियों को हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर लाया गया.

नेपाल की राजधानी काठमांडू तंबुओं के शहर में तब्दील हो गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>