आत्मघाती हमले में 25 सीरियाई सैनिक मारे गए

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के एलेप्पो में चरमपंथी संगठन अल क़ायदा से जुड़े संगठन अल नुस्रा फ्रंट के एक आत्मघाती हमले में कम से कम 25 सीरियाई सैनिक मारे गए हैं.
आत्मघाती हमलावर ने एलेप्पो शहर में एक सैन्य चौकी को निशाना बनाया.
ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑबज़रवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हमले के बाद भीषण गोलीबारी भी हुई है जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
कभी सीरिया का वाणिज्यिक और ओद्योगिक केंद्र रहा एलेप्पो फिलहाल दो हिस्सों में बंटा हैं.
शहर के पश्चिमी हिस्से पर सरकारी सैन्य बलों का क़ब्ज़ा है जबकि पूर्वी हिस्से पर विद्रोही गुट हावी हैं.
ज़मीनी लड़ाई और हवाई हमलों में हज़ारों लोग मारे गए हैं और यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल एलेप्पो के पुराने शहर का लगभग 60 फ़ीसदी हिस्सा बर्बाद हो गया है.
सीरिया संकट

इमेज स्रोत, AFP
पिछले हफ़्ते विद्रोहियों ने शहर के पश्चिमी हिस्सों पर क़ब्ज़ा करने के लिए हमले शुरू किए थे.
हमलों को रोकने के लिए सीरियाई सेना हवाई हमले कर रहे हैं.
सीरिया में मार्च 2011 में राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ विद्रोह शुरू हुआ था.
अब तक दो लाख तीस हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और एक करोड़ से अधिक को पलायन करना पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












