सीरिया: 'कोबाने में दोबारा घुसे आईएस चरमपंथी'

इमेज स्रोत, AP
कार्यकर्ताओं का दावा है कि कुर्द लड़ाकों से लड़ रहे इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने सीरिया के कोबाने शहर में प्रवेश कर लिया है.
द सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फॉर हूमन राइट्स संगठन का कहना है कि सीरिया-तुर्की सीमा से सटे शहर में हुई भीषण लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं.
इस साल के शुरुआत में अमरीकी हवाईहमलों की मदद से कु्द लड़ाकों ने शहर पर कब्ज़ा कर लिया था. चार महीने तक चले संघर्ष के बाद आईएस को जनवरी में पीछे हटना पड़ा था.
उस वक़्त इस घटना ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं और इसे आईएस की सांकेतिक हार के रूप में देखा गया था.
उसके बाद से आईएस को कुर्द लड़ाकों के हाथों कई बार हार का सामना करना पड़ा है.
पिछले हफ़्ते ही कुर्दिश पॉपुलर प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) ने कहा था कि उन्होंने आईएस के गढ़ राक़ा के नज़दीक एक कस्बे तल अबयाद पर कब्ज़ा कर लिया है.
आईएस को होने वाले आपूर्ति तो प्रभावित हुई ही थी, साथ ही तल अबयाद कस्बेे पर नियत्रंण होने से कुर्द लड़ाके इराक़ से उन इलाक़ों तक पहुँचने में सफल हुए थे जिन पर तुर्की सीमा पर उनका कब्ज़ा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












