लाइबेरिया में लौटा इबोला

इमेज स्रोत, AP
अफ्रीकी देश लाइबेरिया में एक मृत युवक में इबोला वायरस का संक्रमण पाया गया है.
लाइबेरिया को छह हफ्ते पहले ही इबोला मुक्त घोषित किया गया था लेकिन इस नए मामले का पता चलने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
उप स्वास्थ्य मंत्री टोल्बेर्ट न्येन्स्वाह के मुताबिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि 17 साल के एक युवक की मौत इबोला वायरस की वजह से हुई है.

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा कि मरीज़ का शव सावधानी-पूर्वक दफ़ना दिया गया है और घबराने की कोई बात नहीं है. लेकिन उन्होंने लाइबेरिया के लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.
अफ्रीकी देशों में दिसम्बर 2013 में इबोला का पहला मामला सामने आने के बाद 11,000 से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं.
इनमें से अधिकतर मौतें लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन में हुई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








