लाइबेरिया:'आख़िरी इबोला मरीज़' को छुट्टी

लाइबेरिया में लगा इबोला मुक्ति के दिशा निर्देशों का बैनर

इमेज स्रोत, AP

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इस हफ़्ते लाइबेरिया में इबोला वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

मई 2014 से अब तक ऐसा पहली बार हुआ है.

लाइबेरिया में 58 वर्षीय बीएट्रिस यारदोलो इबोला की आख़िरी मरीज़ बताई जा रही हैं जिन्होंने राजधानी मोनरोविया में दो हफ़्ते के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इबोला से सबसे ज़्यादा प्रभावित पश्चिम अफ़्रीकी देशों गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इस संक्रमण के कारण 10,000 लोगों की जान जा चुकी है

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों का कहना है कि गिनी और सिएरा लियोन में इस हफ़्ते इबोला के 132 नए मामले सामने आए हैं.

'मामलों को शून्य पर लाना होगा'

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में इतनी अधिक गतिशीलता है कि लाइबेरिया में फिर से इस संक्रमण के मामले देखने को मिल सकते हैं.

लाइबेरिया में इबोला का कोई नया मामला नहीं.

इमेज स्रोत, EPA

.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ग्रेगोरी हार्टेल का कहना है, "तीनों देशों में मामलों की संख्या शून्य करनी होगी, तभी हम इस संक्रमण को हरा पाएंगे."

लाइबेरिया को 42 दिनों तक इबोला के नए मामलों से बचना होगा, तभी उसे इबोला मुक्त घोषित किया जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>