इबोला संक्रमण से मुक्त हुआ माली

इमेज स्रोत, Reuters

अफ़्रीकी देश माली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि माली अब इबोला के संक्रमण से मुक्त हो गया है.

माली में बीते 42 दिनों में इबोला का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

माली में स्थित संयुक्त राष्ट्र के इमर्जेंसी इबोला रिस्पांस के प्रमुख इब्राहिम सॉसे ने भी इसकी पुष्टि की है.

देश के स्वास्थ्य मंत्री उस्मान कोने ने कहा, "माली में इबोला महामारी का उन्मूलन हो चुका है."

माली में STY36059326इबोला का प्रयोगात्मक टीका 'सुरक्षित'इबोला का प्रयोगात्मक टीका 'सुरक्षित'इबोला से निपटने के लिए प्रयोगात्मक टीके को सुरक्षित बताया जा रहा है.2014-11-27T05:29:49+05:302014-11-27T06:03:31+05:302014-11-27T06:03:31+05:302014-11-27T06:03:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2 का अंतिम मरीज़ ठीक हो गया है और पिछले दिसंबर की शुरुआत में अस्पताल से वापस लौट चुका है.

इबोला के विषाणु 21 दिनों तक सक्रिय होते हैं.

अगर विषाणु की सक्रियता की दो अवधि (यानी 42 दिन) तक किसी देश में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आता है, तो वह देश खुद को संक्रमण मुक्त घोषित कर सकता है.

हज़ारों की मौत

इमेज स्रोत,

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, सबसे अधिक प्रभावित तीन पश्चिम अफ़्रीकी देशों में इबोला के नए मामले कम हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक़, सियरा लियोन और गिनी में इबोला संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है.

लाइबेरिया में बीते सप्ताह के दो दिनों में इबोला संक्रमण के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं. जो बीते जून से अब तक सबसे कम साप्ताहिक मामला है.

अब तक इबोला संक्रमण के चलते 8,429 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 21,296 लोगों के STY36654439क्या इबोला खत्म हो जाएगा?क्या इबोला खत्म हो जाएगा?जानलेवा बीमारी इबोला के खत्म होने की उम्मीद जताई गई है.2015-01-02T20:02:31+05:302015-01-02T21:21:10+05:302015-01-02T21:21:10+05:302015-01-02T21:21:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2 होने के मामले सामने आ चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>