काबुल में आत्मघाती हमला

काबुल धमाका

इमेज स्रोत, Reuters

अफ़ग़ानिस्तान से मिल रही ख़बरों के मुताबिक राजधानी काबुल में नैटो सैनिकों के क़ाफ़िले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम हमले में कम से कम एक नागरिक मारा गया है और 17 अन्य घायल हुए हैं.

ये धमाका हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुआ है जहां से अमरीकी दूतावास और राजनयिकों के निवास ज्यादा दूर नहीं हैं.

काबुल धमाका

इमेज स्रोत, AP

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि आत्मघाती हमलावर कार में सवार था.

अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक और पुलिस के जवान तालिबान चरमपंथियों से जूझते रहे हैं.

तालिबान के ख़िलाफ़ नैटो ने अपना युद्धक अभियान बीते साल दिसम्बर में ख़त्म कर दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)