काबुल में आत्मघाती हमला, छह पुलिसकर्मियों की मौत

इमेज स्रोत, AP
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय की इमारत के सामने हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि हमलावर सेना की वर्दी पहने हुए था और उसने मंत्रालय के अंदर घुसने की कोशिश की.
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को <link type="page"><caption> राष्ट्रपति पद के मतदान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/02/140226_afghan_election_campaign_sk.shtml" platform="highweb"/></link> होने हैं और उससे पहले वहां हमले बढ़ गए हैं.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी के बिलाल सरवरी को बताया कि आत्मघाती हमलावर मंत्रालय के मानव संसाधन विभाग में जाने की कोशिश कर रहा था और इसी बीच उसने खुद को उड़ा दिया.
चेतावनी
इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस और विशेष बल ने पूरे इलाके की नाक़ेबंदी कर दी है.
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि काबुल के सबसे प्रमुख इलाके में स्थित इस मंत्रालय तक आत्मघाती हमलावार पहुंचने में कामयाब कैसे हो सका क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए कई जांच चौकियों को पार करना पड़ता है.
इस हमले से ठीक एक घंटे पहले <link type="page"><caption> तालिबानी चरमपंथियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140320_taliban_attack_police_station_vs.shtml" platform="highweb"/></link> ने अपनी चेतावनी को दोहराते हुए अफ़ग़ान लोगों को चुनावों से दूर रहने के लिए कहा था.
चरमपंथियों ने इस चुनाव को महज़ एक दिखावा बताया है और इसे बाधित करने की धमकी दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












