अफ़ग़ानिस्तानः दो धमाके में 10 पुलिसकर्मी की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में सोमवार को हुए बम धमाकों में कम से कम 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
अफ़ग़ान पुलिस के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने लोगार प्रांत के पुलिस मुख्यालय पर हमला किया जिसमें सात पुलिस अफ़सर मारे गए.
रिपोर्टों के अनुसार हमलावर ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी.
तीन पुलिसकर्मी की मौत उस वक़्त हुई जब नांगरहार प्रांत के जलालाबाद में एक रिमोट-संचालित बम में विस्फोट हुआ.
अफ़ग़ान तालिबान ने दोनों हमलों की जानकारी ली है.
विश्वविद्यालय के पास बम

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सोमवार को ही काबुल में हुए एक बम धमाके के पीछे कौन था. इस धमाके में तीन लोग घायल हुए हैं.
यह बम काबुल में विश्ववद्यालय के पास स्थित एक फूलों की एक क्यारी में रखा गया था.
काबुल पुलिस अभी इस बात की जाँच कर रही है कि रविवार को शहर के पुलिस मुख्यालय में एक आत्मघाती हमलावर कैसे प्रवेश कर पाया. इस हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी थी.
पुलिस प्रमुख ज़ाहिर ज़ाहिर हमले के समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे. लेकिन चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ यासिन ख़ान हमले में मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.
हालांकि, काबुल का यह इलाक़ा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाला माना जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












