'अफ़गान युद्ध पर अमरीका में अलग-अलग मत'

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी हस्तक्षेप को आधे से ज़्यादा अमरीकी नागरिक देश के लिए उचित नहीं मानते. यह बात बीबीसी के एक सर्वेक्षण में सामने आई है.
इस सर्वेक्षण में शामिल आधे से भी कम लोगों ने अफ़गान युद्ध को अमरीका के लिए उचित माना.
सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई लोगों को इस बात पर संदेह है कि अमरीकी हस्तक्षेप की वजह से अफ़ग़ानिस्तान सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा देने में सक्षम हुई है.
बीबीसी के इस सर्वेक्षण में पता चला कि 43 प्रतिशत डेमोक्रैट्स वोटर की तुलना में 53 प्रतिशत रिपब्लिकन वोटर मध्य पूर्व के देशों में अमरीकी हस्तक्षेप को सही मानते हैं.
अमरीका ने 13 साल पहले अफ़ग़ानिस्तान में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था.
ब्रिटेन में भी ठीक ऐसा ही सर्वेक्षण किया गया.
ब्रितानी लोगों की तुलना में अमरीकी लोग अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य को लेकर ज़्यादा आशावान लगते हैं.
'अमरीका सुरक्षित हुआ'
अफ़ग़ानिस्तान में अपना अभियान ख़त्म करते हुए ब्रिटेन ने रविवार को आख़िरी ब्रितानी बटालियन को वापस बुला लिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन में सर्वेक्षण में शामिल होने वालों में केवल 24 फ़ीसदी लोगों का मानना था कि अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक भेजने से वहां के हालात बेहतर हुए हैं.
हालाँकि सर्वेक्षण में शामिल सिर्फ़ 28 प्रतिशत लोगों ने माना कि इसके चलते अमरीका सुरक्षित हुआ है.
'देश की सुरक्षा पर संदेह'

इमेज स्रोत, AFP
सैन्य हस्तक्षेप शुरू करने वाली रिपब्लिकन पार्टी की सरकार के सदस्यों को भी संदेह है कि अफ़गान सुरक्षाबल भविष्य में बिना अमरीकी सहयोग के देश की सुरक्षा कर सकेंगे.
ब्रिटेन में सिर्फ़ 14 फ़ीसदी लोगों की राय है कि अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप से यूरोपीय देश सुरक्षित हुए हैं.
वहीं सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई से ज़्यादा लोगों की राय थी कि इस संघर्ष में ब्रिटेन का शामिल होना ठीक नहीं था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












