तालिबान ने किया 10 पुलिसवालों का अपहरण

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़गानिस्तान में तालिबान ने दस पुलिस अधिकारियों का अपहरण कर लिया है.
उत्तर-पूर्व अफ़गानिस्तान की पुलिस के मुताबिक तालिबान ने एक ज़िलास्तरीय कार्यालय पर हमला किया.
बदख़्शाँ प्रांत के पुलिस प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि तालिबान ने वारदोई ज़िले की परिसर पर गोलीबारी की और तालिबान के साथ हुई इस मुठभेड़ में चार पुलिसवाले मारे गए.

इमेज स्रोत, AFP
कुछ अन्य ख़बरों से ऐसे संकेत मिले कि अपहृत पुलिसवालों की संख्या 16 है.
यह हमला ऐसे समय में हुआ हुआ है जब अफ़गानिस्तान में मौजूद नेटो सुरक्षाबल देश छोड़ रहे हैं.
रविवार को ब्रिटेन ने अफ़गानिस्तान में सैन्य अभियान ख़त्म करने की घोषणा की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








